व्यारा के अम्बेश भवन मे महासती जी श्री सायमप्रभाजी म. सा के सानिध्य मे आज प्रवचन हुए बहार से अलग अलग संघो से मेहमान पधारे व्यारा श्री संघ के जैन पाठशाला के बच्चों ने आज म.सा के सानिध्य मे दया के कार्यक्रम मे भाग लिया सभी बच्चों ने एक ही बैठक पर 5 सामायिक 4 घंटे तक बैठकर की बहुत ही सुन्दर उदाहरण पेस किया इन छोटे छोटे बच्चों की सभी ने अनुमोदना की और व्यारा संघ के सभी मेंबर्स के घरों मे चार ही महीने रोज आयम्बिल का म. सा के समक्ष सबने अपने अपने नाम लिखवाये | व्यारा संघ के आज के प्रवचन की जलकिया | संचालन श्री रणजीतजी बडोला ने किया |
महासती जी श्री सायमप्रभाजी म. सा के सानिध्य मे आज प्रवचन हुए
By saadhak
on
No Comments
/
681 views