नागदा (निप्र)– स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि पूज्य महासति सौम्याश्रीजी म.सा. के 31 उपवास मासखमण की तपस्या के शुभ अवसर पर अनुमोदनार्थ महिदपुर रोड़ स्थित गीताश्री गार्डन में सम्पूर्ण जैन समाज नवकार मंत्र का आयोजन में स्थानकवासी महासति दिव्यज्योजिजी म.सा. अर्पण ठाणा 6 एवं मूर्तिपूजक महासति तत्वलताश्रीजी म.सा. ठाणा 6 के तप तपेश्वरी महासतिजी के 10वें मासखमण की तपस्या के उपलक्ष्य में संयुक्त प्रवचन का आयोजन किया गया है एवं गुरूदेव की अनुमोदना की जायेगी ।
इसके पश्चात् दिनांक 2 अक्टुबर 2022 को दोपहर 12 बजे से जैन दादावाड़ी पर सम्पूर्ण जैन समाज एवं नवकार मंत्र का सामुहिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन स्थानकवासी जैन श्रीसंघ एवं स्थानकवासी चातुर्मास समिति द्वारा किया जायेगा। स्थानकवासी जैन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त जी कांकरीया एवं दोनो संघो के चातुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला एवं अमृत ओसतवाल ने सम्पूर्ण जैन समाज को आमंत्रित कर भावभरी विनती की गई।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि 1 अक्टुबर शनिवार को प्रातः धन्ना सेठ शालीभद्रजी के सामुहिक सहजोड़े 60 मिनिट के सामुहिक जाप किये गये जिसममें करीब 111 गुरूभक्तों ने जोड़े से आकर जाप किये इसके बाद धन्ना सेठ शालीभद्रजी के रूप में नितिन बुडावनवाला ने अपना सर्वस्व सोना, चांदी, हिरे, जवाहरात, रूपया, पैसा 32 पेटियों के माध्यम से दान कर संसार के सारे सुखो को त्याग कर संयम अंगीकार कर दीक्षा ग्रहण की गई। इसका नाट्य के माध्यम मंचन किया गया।
इसके बाद चातुर्मास समिति द्वारा तपस्या के अनुमोदनार्थ सम्पूर्ण जैन समाज की चौबीसी मंगल गीत गाये गये। मनोरमा अजीतजी मारू के 8 उपवास की तपस्या चल रही है। अतिथि सत्कार का लाभ डॉ. अमीत नवलक्खा ने लिया एवं धार्मिक प्रभावना का लाभ मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ ने लिया। तप आराधना में भाग लेने के लिये सम्पूर्ण भारत के गुरूभक्तों का आवागमन प्रारम्भ हो गया है एवं काफी संख्या में श्रीसंघो के आने के समाचार प्राप्त हो रहे है।
श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने आभार मानते हुए सम्पूर्ण आयोजन में शामिल होकर सफल बनाने की भी भावभरी विनती की गई।
दिनांक 01/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला