मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6 सानिध्य में महावीर भवन मेमं करीब 101 श्रावक एवं श्राविकाओं ने ज्ञान एवं बुद्धि प्रदाता माँ सरस्वती देवी की आराधना की गई।
इसके बाद दिक्षार्थी भाई क्षायिक जैन का नागदा आगमन के शुभ अवसर पर समाज द्वारा माला एवं शाल से सम्मानीत किया गया जिसमें श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज संघ, चातुर्मास समिति, णमोसिद्धाणम्, बालक मंडल, आदर्श श्राविका ग्रुप, ब्राम्ही बहुमण्डल, बहुमण्डल, महिला मण्डल एवं णमो सिद्धाणम बालीका मण्डल सहित कई संस्थाओं ने सम्मानित किया।
जाप की प्रभावना का लाभ नीलमदेवी प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला परिवार ने लिया। धार्मिक प्रभावना कमलेशजी गिरीशजी भटेवरा द्वारा वितरीत की गई। संचालन श्रेणीक बम ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 30/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला