नागदा (निप्र)- स्थानकवासी जैन के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि कर्नाटक गजकेसरी पूज्य गणेशीलालजी म.सा. एवं महाराष्ट्र प्रवर्तक श्री कुन्दनऋषीजी म.सा. के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में करीब 81 श्रावक एवं श्राविकाओं ने सहजोड़े सामुहिक जाप पैसठिया यंत्र छंद के महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. के सानिध्य में किये गये। इस शुभ अवसर पर धर्मसभा में गुरूदेव ने कहा कि परोपकारी एवं त्यागी संतो की महिमा का गुणगान सभी स्थानों पर होता है।
सरस्वति देवी की आराधना आज-
मीडीया प्रभारी ने बताया कि आज 30 अक्टुबर को प्रातः घर परिवार रिश्तेदारों संबंधीयों का त्याग कर स्वयं के मार्ग पर चलने के लिये आतुर भावी दिक्षार्थी क्षायिक जैन का नागदा आगमन हो रहा है। इस अवसर पर सुबह माँ सरस्वती देवी की आराधना की जायेगी जिसमें पुरूषो का ड्रेस कोड सफेद वस्त्र एवं महिलाओं का ड्रेस कोड पीला, लाल या गुलाबी रहेगा एवं काले व नीले वस्त्र पूर्णतः वर्जित है एवं चमड़े की वस्तुएँ भी प्रतिबंधित है। आज की धार्मिक प्रभावना रजनेशजी मोहनलालजी परिवार द्वारा प्रदान की गई। संचालन राजेन्द्र कांठेड ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 29/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला