नागदा जं. निप्र- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि 24 अगस्त बुधवार से 31 अगस्त बुधवार तक जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में 8 दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व प्रारम्भ होगा जिसमें महासति पूज्य दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6 के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में प्रातः 6 सामुहिक प्रार्थना सुबह 8.30 बजे अंतरगढ़ सूत्र का वाचन एवं इसके पश्चात् सतीमण्डल के प्रवचन धर्मसभा प्रारम्भ होगी। दोपहर 2 बजे से धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तर सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। सायंकाल महिलाओं का प्रतिक्रमण महावीर भवन में एवं पुरूषो का प्रतिक्रमण महात्मा गांधी मार्ग स्थित चंदनबाल भवन में होगा। साथ ही आठ दिनों तक श्रावक-श्राविकाओं, बालको एवं बालिकाओं द्वारा उपवास, एकासना, आयम्बील, बेला, तेला एवं अधिकतम उपवास किये जायेंगे एवं जप, तप, ध्यान, त्याग तपस्या, दान, धर्मपूर्वक महापर्व मनाया जायेगा। श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने सभी समाजजनो से अधिकतम संख्या में महापर्व मनाने हेतु विनम्र अपील की।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि धर्मसभा में गुरूदेव ने कहा कि अपने जीवनकाल में बुर कर्मो को घटाइये एवं अच्छे कर्मो को बढ़ाइये इससे आपको शारीरिक एवं मानसिक शान्ती की प्राप्ति होगी। तेले की लड़ी मनोरमा भण्डारी की रही। अतिथि सत्कार का लाभ श्रीमती प्रेमलताबाई तरवेचा ने लिया। संचालन प्रशान्त नाहर ने किया । धर्मसभा में नमीता दिलीप कांठेड़, साधना राजेन्द्र जैन, अंजु हितेश कांठेड, निर्मला रखबचंद पितलीया, सीमा चन्द्रप्रकाश कांठेड, मनोरमा मारू, आशा नवादावाला, रेशमबाई भटेवरा आदि उपस्थित थे।
दिनांक 23/08/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला