बेंगलूरु। श्रमण संघीय आचार्यश्री आनंदऋषिजी व उपाध्यायप्रवरश्री केवलमुनिजी के जन्मजयंती प्रसंग पर यहां वीवीपुरम स्थित महावीर धर्मशाला में शासनसिंहनी साध्वीश्री डाॅ.कुमुदलताजी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
गुरु दिवाकर केवल कमला वर्षावास की युवा समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष राजेश गोलेच्छा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में बसवनगुड़ी व त्यागराजनगर के युवाओं ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। युवा शाखा के कोषाध्यक्ष नवीन रांका ने बताया कि करीब 270 यूनिट रक्तदान किया गया।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या मेें दिव्यांगों, युवतियों व महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रांका ने बताया कि किरण रांका, सुनील सांखला, कमल गोलेच्छा, राजेश सिसोदिया व महेंद्र बोहरा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। युवा महामंत्री किशोर बाफना ने सभी का आभार जताया।