2621 श्रमण भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर श्री एस एस जैन संघ एवं युवक संघ किलपॉक द्वारा 1111 अन्नाधन एवं छाछ वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इसके साथ दो गाय को जीवनदान देते हुए आवदी गौशाला भेजा गया। अन्नदान कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी किलपॉक वॉकर एसोसिएशन थे।
पुरसवक्कम तालुक तहसीलदार श्रीमती जयंती माला जी डिप्टी तहसीलदार पार्टीबन जी मुख्य अतिथि थे। किलपॉक संघ के अध्यक्ष विजय सिंह जी पिंचा मंत्री सुभाष जी नाहर, युवा संघ के मंत्री रितेश कांकरिया सहमंत्रि मोहित बोकड़िया और घिसुलाल जी कोठारी, सुगनचंद जी बोथरा, प्रेमचंद जी डांगी, मनोज कवाद, प्रियवंद कोठारी, कार्यक्रम के सेहोजक अजय नाहर, नितेश छजेड आधी गणमान्य जन उपस्थित थे।
ये सूचना युवा संघ के अध्यक्ष नितिन चोपड़ा ने दी।