चेन्नई के मधुर संगायक राकेश माण्डोत की भावपूर्ण प्रस्तुति पर झूम उठे श्रद्धालु
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मंगलुरु द्वारा
चेन्नई/मंगलुरु : भगवान महावीर 2622वे जन्म कल्याणक के निमित्त, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के द्वारा भक्ति भजन संध्या का आयोजन उमिया धाम परीसर के AC हाल में किया गया। चेन्नई से पधारे श्री राकेश कुमार मांडोत ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति प्रदान करते हुए श्रोत्राओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंगलुरु के गायक मनीष कुमार दुगड़ ने नवकार महामंत्र पर भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आज के प्रोग्राम में श्री राकेश मांडोत चेन्नई वालो ने सभी श्रोताओं अपनी प्रस्तुति से भक्ति से सराबोर कर दिया और करीब 2.5 घंटे बिना विश्राम लिए राकेश माण्डोत की भावपूर्ण प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम रहे थे। शानदार प्रस्तुति पर मंगलुरु के सभी जैन समुदायो पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी। प्रोग्राम की संपन्नता के बाद राकेश मंडोत का तेरापंथ सभा के द्वारा श्री विकास बैंगनी, श्री सतीश भूरा, मलानाड एरिया के अध्यक्ष श्री तेजकरण सिपाणी, श्री प्रदीप बेद व श्री लक्ष्मीपत नाहटा द्वारा माल्यार्पण, शाल, स्मृति चिन्ह, साहित्य प्रदान कर सम्मान किया गया। उनकी धर्मपत्नी मेघाजी माण्डोत को शायरदेवी बेंगाणी व मधु भूरा ने, पुत्री विधि मंडोत का सम्मान तारा सिपाणी व अलका बेद ने किया।
मंगलुरु जैन समाज की संस्थाओं के अध्यक्ष जैन मंदिर गुजराती के श्री अरूण भाई, राजस्थानी जैन मन्दिर के अध्यक्ष मोहन बी जैन व स्थानक संस्थापक परिवार के श्री हितेंद्र भाई को शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभा द्वारा मलनाड एरिया समिति के अध्यक्ष श्री तेजकरण का और मलनाड एरिया की ओर से सभा अध्यक्ष श्री सतीश भूरा का सम्मान किया गया। अन्त में सभा द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था का सभी ने लाभ लिया।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई