चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा गुलेच्छा ट्रस्ट के के नगर के सहयोग से 1721 वें नेत्र शिविर का आयोजन को महावीर हॉल में किया गया। स्वर्गीय भंवर लाल गुलेच्छा की स्मृति में आयोजित इस शिविर में अग्रवाल आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम द्वारा 38 लोगों के आंखों की जांच की गई।
मोतियाबिंद पाए जाने वाले 16 लोगों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। चश्मे जरूरत वाले 6 लोगों को चश्मे बनवाकर को दिये जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान आई कैम्प संयोजक प्रकाश गुलेचा ने शिविर में आए लोगों को शाकाहार अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेल्वम, कांचना,प्रकाश गुलेचा, प्रवीण जैन,अरुल,प्रेमचंद गुलेच्छा और दिलनिवास का सहयोग रहा।