महावीर इंटरनेशनल एपेक्स का अंतराष्ट्रीय अधिवेशन दिनाक 18 व 19 फरवरी 2023 को सूरत स्थित ग्रीन पैराडाइज रिजॉर्ट में अयोजित किया गया।
जिसमे महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो को 5 अवार्डो से सम्मानित किया गया। अखिल भारत में दो वर्ष 2021 से 23 में सर्वाधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो को प्रथम अवार्ड, आई केयर व चस्मा वितरण में दूसरा, हेल्थ कैंप में द्वितीय, कोविड में भोजन वितरण के लिए दूसरा तथा दिलीपजी मेहता को बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड एपेक्स के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एस के जैन तथा सेक्रेटरी जनरल अनिल जैन ने चेन्नई मेट्रो के चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी को प्रदान किया।
इस अवसर पर नॉर्थ टाउन सेंटर के सचिव रमेश नाहटा भी उपस्थित रहे।