महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन द्वारा स्व. श्री जवरीलाल जी के पुण्यतिथि पर रमेश कुमार,अभिषेक, हितेन नाहटा, परिवार के सहयोग से दिनांक 16 अप्रैल रविवार को अन्नबगम रीहबिलिटेशन सेंटर थिरुनिलाई विलेज में 227 मंदबुद्धि के लोगो को सुबह का नाश्ता दिया गया और उनके साथ समय भी व्यतीत किया।
जिसमे सलाहकार ज्ञानचंद कोठारी, चेयरमैन दिलखुश राज धोका, सचिव रमेश नाहटा, महावीर सबधडा, बुधप्रकाश डोसी, किशोर लुणावत एवम राजेंद्र शर्मा ने अपनी सेवाए दी