महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन द्वारा श्री दिलकुशराज जी धोका को चेयरमैन एवं उनकी टीम का वर्ष 2023-25 के लिए पद स्थापना समारोह का आयोजन 29-03-2023, बुधवार को मसालेदार होटल, पट्टालम में रखा गया।
एमआई एपेक्स रिजीयन 10 के उपाध्यक्ष श्री दिनेशजी बी.भलगट व जोन चेयरमैन श्री मुकेशजी चुतर मुख्य अतिथि पधारें। सर्वप्रथम चेयरमैन गौतमचंद मुथा ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात दिनेशजी भलगट ने चेयरमैन दिलकुशराज जी धोका व उनकी टीम को शपथ दिलाई।
जोन चेयरमैन मुकेशजी चुतर ने सभी को संस्था का पीन लगाया।
नवनिर्वाचित चेयरमैन दिलखुश राज धोका ने नार्थ टाउन सेन्टर के पदाधिकारीयों की घोषणा की जो इस प्रकार है:-
सलाहकार- ज्ञानचंद जी कोठारी, पूर्वाध्यक्ष- गौतमचंद जी मुथा, चेयरमैन -दिलखुश राज धोका, वाइस चेयरमैन-शांतिलाल चौधरी, सचिव-रमेश जी नाहटा, संयुक्त सचिव-महावीर जी सबदडा, कोषाध्यक्ष-बुधप्रकाश जी दोशी, संयुक्त कोषाध्यक्ष-अनिलजी मेहता तथा
बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य:-
राजेंद्रजी देशरला, राजेंद्रजी शर्मा, किशोरजी लूनावत, पारसजी रांका, निर्मलजी तातेड, दिलीपजी बोहरा, विकाशजी चोरडिया चुने गए। चेयरमैन दिलखुश राज धोका ने अपने उदबोधन में कहा कि सभी सदस्यों को समाज सेवा व मानव सेवा कार्यों में योगदान देकर संस्था को ओर भी अधिक ऊंचाई पर लेकर जाना है।
अंत में सचिव रमेश नाहटा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।