महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा संचालित महावीर आई व हेल्थ केयर सेंटर पट्टालम की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 12 मई 2023, शुक्रवार को नेत्र व मास्टर हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर के सहयोगी सखी संगम, चेन्नई थे।
पूज्या महासती श्री धर्मप्रभा जी म.सा. आदर्श सेवाभावी साध्वी श्री स्नेहप्रभा जी म.सा. आदि ठाणा-2 ने पधार कर आशीर्वचन व मंगल पाठ सुनाया। सखी संगम से शांती डागा, श्यामा डागा, ब्रजलता चांडक, सरला बैद, बीना सिंघवी, डिम्पल निवेदिया आदि उपस्थित रहे, उनका सम्मान साल द्वारा किया गया।
शिविर में 8 जनों की कीडनी, थाइरॉइड, हार्ट, इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम, बी पी व सुगर, हेमोग्राम, लिवर आदि 90 तरह की जांच लेब टेक्नीशियन वीजयकुमार व लीलावती, परामेश्वरी टीम द्वारा कि गई। एक वर्ष में 3823 लोगो की नेत्र जांच की गई। 2453 जनो को चश्मे बनाकर दिए गए तथा 269 जनों का मोतियाबिंद आपरेशन अग्रवाल आई हास्पीटल में करवाया गया।
3800 लोगो की रक्तचाप व मधुमेह जांच की गई। चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने सभी का स्वागत किया। सचिव दिलीप मेहता, कन्वेनर राजेन्द्र खारीवाल, क्लिनिक के सहयोगी श्री विजयराज जी कटारिया, प्रकाश लोढा,अशोक नाहर,पारसमल तोलावत, नरेश खींचा, गिरीश मरलेचा, सुनीता खारीवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा । सचिव दिलीप मेहता ने सभी का आभार प्रकट किया।