महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा हाल ही में शुरू किया गया महावीर आई एंड हेल्थकेयर सेंटर मात्र 30 रुपए में नेत्र जांच की सुविधा मुहैया करा रहा है। इसमें बीपी सुगर की जांच भी शामिल है। चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने बताया कि इस सेंटर पर 50 रुपए में चश्मा दिए जाते हैं। साथ ही नेत्र जांच में जिनको मोतियाबिन्द निकलता है उन्हें आपरेशन के लिए भेजा जाता है। आईड्राप व दवाइयां निशुल्क दी जाती हैं। मोतियाबिन्द आपरेशन भी निशुल्क कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां मात्र 600 रुपए में हर शुक्रवार को मास्टर हेल्थ चेकअप किया जाता है। इसमें 52 प्रकार का जांच शामिल है। इसके बाद जांच की रिपोर्ट को यहां डा.गौतम मेहता देखते हैं एवं निशुल्क में सलाह देते हैं।
4 स्टाफ द्वारा संचालित यह केंद्र पट्टालम में स्थित है और सस्ती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है। जल्द ही यहां जनरल फिजिशियन चिकित्सक की सुविधा शुरू करने की योजना है। हास्पिटल का समय सुबह 10.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक है। चेन्नई मेट्रो का यह पहला केंद्र है इसके मुख्य सहयोगी विजयराज पुष्पादेवी कटारिया वेपेरी हैं। संस्था के चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी, सचिव दिलीप मेहता, सह सचिव अशोक नाहर तथा कन्वेनर राजेंद्र खारीवाल व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग है। इस केंद्र में अब तक 798 नेत्र जांच, 496 चश्मा वितरण एवं इसके द्वारा 192 मोतियाबिन्द का आपरेशन अग्रवाल आई हास्पीटल में कराया गया।
104 लोगों का मास्टर हेल्थ चेकअप हो चुके हैं। इस केंद्र में घुटने का मोजा, पेन बाम, कमर का पट्टा, बुढ़ापे की लकड़ी, गरम पानी की थैली आदि दी जाती हैं। महावीर इन्टरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा 2220 नेत्र चिकित्सा शिविर लगा कर 2,52,585 लोगों की नेत्र जांच के बाद 1,08,330 को चश्मे वितरण किये गये। 32,575 जरुरतमंदो का मोतियाबिंद आपरेशन निःशुल्क करवाया गयाा तथा 31,113 जनों की बी.पी व सुगर जांच की गई।