चेन्नई. किलपॉक में विराजित आचार्य तीर्थभद्र सूरीश्वर की साध्वी जयलता की शिष्या जयरेखा के सानिध्य में महावीरस्वामी जिनालय देवदर्शन में सोमवार से पयूर्षण पर्व शुरू होगा।
पयूर्षण पर्व के दौरान दैनिक आधार पर सुबह प्रवचन व रात्रि में गायकों द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाएगी। पहले दिन जानेमाने संगीतकार सिरोही निवासी सुनील हरण संगीत पेश करेंगे।
इस दौरान जैन संस्कार कवि सम्मेलन भी होगा। पाठशाला और अष्टप्रकारी पूजा मंडल के कलाकारों द्वारा विभिन्न यंत्र वादन होगा।