आज विजयनगर स्थानक भवन में विराजित साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा के सानिध्य में चल रही 9 दिनों की मौन तप जप आराधना बिना जल ग्रहण किये उपवास एवं अदृश्य अर्थात 9 दिनों से किसी को भी दर्शन नहीं। की पूर्णाहुति आज 10.31 बजे नवकार जाप के साथ महामांगलिक द्ववारा हुई। प्रतिभाश्री जी म सा को प्रवचन हॉल में लेकर आने हेतु ज्ञानशाला की 31 बच्चियों ने जैन ध्वज लिए संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कोठारी एव मंत्री कन्हैया लाल सुराणा सहजोडे के साथ युवा अध्यक्ष, युवा मंत्री एवं संघ के पदाधिकारियों के सहजोडे एवं बहु मंडल, कन्यामण्डल की सदस्यों ने जयकारे लगाते हुए लेकर आये।
महामांगलिक हेतु श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।विजयनगर स्थानक आज बहुत छोटा लगने लगा।संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी ने महासतीजी का अभिवादन करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की।बाहर क्षेत्रों से कई महानुभाव पधारे जिनका संघ के। मंत्री ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा साध्वीश्री जी की तप जप व स्वास्थ्य की सुख साता पुछते हुए उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की।
युवासंघ एवं बहु मण्डल द्ववारा संयुक्त तप अनुमोदनार्थ गीत प्रस्तुत किया।श्रेयांस लोढ़ा ने भक्ति गीत के माध्यम से अनुमोदना की। साध्वी दीक्षिताश्री म सा ने श्रीपाल चरित्र का वांचनी की तथा साध्वीश्री प्रेक्षा श्रीजी ने तप जप की सुख साता पृच्छा की।पर्युषण पर्व के तहत की गई कलश स्थापना को।लाभार्थी परिवार सुरेशचंद्र निखिल कुमार खाब्या विजयनगर को ससम्मान संघ के।पदाधिकारियों ने साल माला से अभिनंदन करते हुए सुपुर्द किया।