चेन्नई. श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पम्मल के तत्वावधान एवं चातुर्मासार्थ विराजित गौतममुनि के सान्निध्य में मरुधर केशरी मिश्रीमल एवं आचार्य आनंदऋषि की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में महामांगलिक का आयोजन होगा।
संघ अध्यक्ष गौतमचंद बोथरा ने बताया कि स्थानीय जैन स्थानक में इस मौके पर दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रवचन के बाद 2 से 3 बजे तक गौतममुनि महामांगलिक सुनाएंगे। सचिव महावीरकुमार संकलेचा ने बताया कि महामांगलिक में अनेक उपनगरीय इलाकों से श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।