चेन्नई. श्री माहेश्वरी सत्संग समिति चेन्नई के तत्वावधान में 9 से 15 अगस्त तक महाभारत संदेश कथा का आयोजन होगा। समिति के अध्यक्ष जीवनसिंह मोहता ने बताया कि पहले दिन बालाजी मंदिर से सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। हरिद्वार के गोविंददेवगिरि महाराज प्रतिदिन मध्याह्न 3 से सायं 7 बजे तक कथावाचन करेंगे।
कथा के पहले दिन 9 अगस्त को ययाति कथा, शकुंतला भरत उपाख्यान, भीष्म चरित्र, कृष्ण जन्म 10 अगस्त को पाण्डवों की जन्म कथा, कौरव-पांडवों को विध्याध्यन एवं कणिक नीति, 11 अगस्त को वारणावत लाक्षागृह प्रसंग, द्रोपदी स्वयंवर, अर्जुन की तीर्थयात्रा, भारतीय प्रबंध दर्शन, 12 अगस्त को पाण्जवों का राजसूय यज्ञ, शकुनि का कपटधूत, पाण्डवों का वनवास गमन, नल दमयंति उपाख्यान, अर्जुन की शिव अराधना, 13 अगस्त को सत्यवान सावित्री उपाख्यान, यक्ष युधिष्ठिर प्रश्न, अज्ञातवास में कीचक वध, अर्जुन का अद्भुत पराक्रम, अभिमन्यु उत्तरा विवाह, 14 अगस्त को संजय का दौत्य कर्म, विदूर नीति, भगवान श्रीकृष्ण की शांति यात्रा, भगवदगीता उपदेश, 15 अगस्त को युद्धारम्भ, दुष़्टसंहार लीला एवं धर्म राज्याभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
श्री माहेश्वरी सत्संग समिति चेन्नई के सचिव बंशीलाल दलाल, कोषाध्यक्ष नारायणदास राठी समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तैयारियों में लगे हैं।