तीन दिवसीय आचार्य जयमल जयंती समारोह आज से
चेन्नई. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में वेपेरी स्थित जय वाटिका मरलेचा गार्डन में जयधुरंधर मुनि, जयकलश मुनि, जयपुरंदर मुनि एवं समणी प्रमुखा श्रीनिधि, श्रुतनिधि एवं सुधननिधि के सानिध्य में 13 अगस्त से त्रिदिवसीय आचार्य जयमल का 31२वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
पहले दिन शुक्रवार को सवेरे 6 से सायं 7 बजे तक 13 घंटे का अखण्ड सामूहिक जयजाप होगा। इस उपलक्ष में जयधुरंधर मुनि ने जय जाप का महत्व बताते हुए कहा आज से डेढ़ सौ वर्ष पूर्व आचार्य जयमल के गुण कीर्तन एवं स्तुति करते हुए मुनि राम ने इस जाप की रचना की थी। यह जाप महाचमत्कारिक, प्रत्यक्ष फलदाई, अत्यंत प्रभावशाली एवं कल्पवृक्ष के समान मनोवांछित लाभ देने वाला सिद्ध हुआ है।
श्रद्धा भक्ति पूर्वक किए गए जाप से दुख ,कष्ट ,रोग, शोक का निवारण हो जाता है। महापुरुषों के नाम स्मरण मात्र से सारे कष्ट मिट जाते हैं। इस पर जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन एवं जयमल जैन युवक परिषद द्वारा महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से जयमल जैन पौषधशाला में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
जयमल जैन चातुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने बताया 14 सितंबर को ज्ञान दिवस के अंतर्गत मध्यान्ह 2 बजे से जयमल प्रीमियर लीग 2019 का फाइनल होगा। जैन क्रिकेट प्रश्न प्रतियोगिता में हर शनिवार को इन टीमों के मैच के आधार पर 40 महिला मंडलों के टीमों में से अंतिम 10 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
विजेता टीम को संघ की ओर से जेपीएल ट्रॉफी मिलेगी। संघ अध्यक्ष नरेंद्र मरलेचा ने कहा जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 15 सितंबर को प्रात: 9.30 बजे चालू होगा । आचार्य जयमल के जीवन चरित्र पर नाटिका का मंचन, प्रवचन एवं गुरु गुणगान होगा।