जैन दिवाकर भवन में चार्तुमास हेतु विराजित महासती प्रियदर्शना जी महाराज साहब एवं कल्पदर्शना जी महाराज साहब ने आज मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता सोभाग्यमल जी महाराज साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पैसठिया यंत्र का जाप किए। अति हर्ष उल्लास के साथ संपूर्ण श्री संघ ने गुरुदेव का 38वां स्मृति दिवस मनाया और इसी कड़ी में महासती जी ने बताया कि महापुरुषों का जीवन एक कमल के फूल के समान होता है जिसकी सौरभ सुगंध हमेशा आती रहती है।सोभाग्य गुरुदेव जिनके माता-पिता का बचपन में ही देवलोकगमन हो गया और खमेसरा परिवार खाचरोद में उनका पालन-पोषण हुआ। पुज्य किशनलाल जी महाराज साहब ने बचपन में ही उनके चेहरे को देख कर बता दिया था कि यह बालक बड़े होकर अपने कुल का और श्रमण संघ का नाम रोशन करेगा और गुरुदेव ने एक कारीगर बनकर एक ऐसी मूर्ति का निर्माण किया जो आज जगवंदनीय बन गई और उनके जीवन को निखार दिया।
गुरुदेव सौभाग्य मुनि जी महाराज साहब जिन्होंने श्रमण संघ को विघटन से बचाया और संघ के प्रणेता बने जिन्होंने कभी पद की लालसा नहीं करते हुए आगम व स्वाध्याय को मूल मंत्र बनाकर अपनी आत्मा को सम्यकदर्शी बना लिया और अपना संपूर्ण जीवन जिनशासन की गरिमा बढे, जैनत्व की गरिमा बढे, संघ की गरिमा बढे क्योंकि जो पद की लालसा में पड जाता है उसका जीवन गर्त में चला जाता है और पद की लालसा छोड़ गुरुदेव ने अपना व्यक्तित्व दर्पण की तरह बनाया। जिससे हम उनके दर्पण में अपने व्यक्तित्व निखार सकें और अपने जीवन को भी कस्तूरी की तरह महका सकें।पूज्य महासती जी के इस पावन सानिध्य में 48 दिवसीय भक्तांबर अनुष्ठान कि आज उनसवी गाथा का अनुष्ठान सानंद संपन्न हुआ।
आज की गाथा का लाभ श्रीमति रोशनबाई तखतमलजी ओस्तवाल लोदवाला परिवार ने लिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री संघ अध्यक्ष इंदरमल दुकड़िया एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल ने बताया कि श्रीमति उषाजी कोचट्टा ने10उपवास के प्रत्याख्यान लिये। दिनांक 23 जुलाई से 29 जुलाई को गुरु आनंद जन्म जयंती सप्ताह मनाया जावेगा जिसमें प्रथम दिन 3-3 सामायिक दिवस एवं द्वितीय कपल जाप 8 से 9 बजे जिसके लाभार्थी श्री नरेन्द्र कुमार कुशल कुमार मेहता सुखेडावाला है सामूहिक आयम्बिल सागर साधना भवन पर रविवार को होगे जिसका लाभ श्रीमती रतनबाई बापुलाल जी जैन की पुण्य स्मृति में ढोढर निवासी सीमा जी हुकुमचंद जी जैन ने लिया है। एवं सामूहिक एकासन 28 जुलाई को रहेंगे जिसका लाभ श्री जैन दिवाकर महिला मंडल ने लिया है। बालिका मंडल द्वारा गुरुदेव पर आधारित नाटिका का मंचन 24 जुलाई को होगा साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम प्रतिदिन होंगे।कनकमल चोरडिया ने श्रीसंघ की ओर गुरूदेव को शब्दो के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पण किये।धर्मसभा का संचालन महामंत्री महावीर छाजेड़ ने किया।