चेन्नई. श्री वर्धमान स्थानवासी जैन श्रावक संघ न्यू वाशरमैनपेट के तत्वावधान एवं साध्वीवृंद साक्षीज्योति व पूजाज्योति के सान्निध्य में १५ सितम्बर को चार महापुरुषों की जन्म जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी।
न्यू वाशरमैनपेट स्थित जैन स्थानक में सवेरे सवा नौ बजे शुरू होने वाले जयंती समारोह में आचार्य जयमल, आचार्य आत्माराम, श्रमण संघ के वर्तमान आचार्य शिवमुनि व प्रवर्तक सुकनमुनि की जन्म जयंती जप-तप-त्याग एवं अन्नदान के साथ मनाई जाएगी।
संघ के संजय दुगड़ ने बताया कि इस मौके पर साध्वीवृंद चारों महापुरुषों का गुणगान करेंगी। संघ अध्यक्ष ज्ञानचंद संचेती, मंत्री गौतमचंद मेहता व ललित मकाना समेत संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समारोह की तैयारियों में जुटे हैं।