चेन्नई. श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकज मुनि की पावन निश्रा में तथा ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. श्री वरुण मुनि की सद्प्रेरणा से प्रभु पाश्र्व मोक्ष कल्याणक की पावन वेला पर शुक्रवार महामंगलकारी श्री उवसग्गहरं अनुष्ठान का भव्याति भव्य आयोजन जैन भवन, साहुकारपेट के प्रांगण में होने जा रहा है। श्री एस. एस. जैन संघ साहुकारपेट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस अनुष्ठान में कोई भी भाई बहन, युवा – बच्चे, बुजुर्ग बिना किसी आयु सीमा के भेदभाव रहित श्रद्धापूर्वक भाग ले सकते हैं। यह अनुष्ठान विश्व शांति की कामना के लिए किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीसंघ के अध्यक्ष संपत राज सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर मौन-ध्यान साधना प्रिय गुरुदेव डॉ. वरुण मुनि कुछ विशेष बीज मंत्रों का भी जप करवाएंगे।
संघ के चेयरमैन धर्मेश लोढ़ा ने चेन्नई के सकल श्रीसंघों से इस साधना अनुष्ठान में पधारने के लिए विशेष अपील की। रुपेश मुनि ने बताया कि भगवान पाश्र्वनाथ का नाम चिंतामणि के समान है, जो सब चिंताओं को हरने वाला तथा सब मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है। लोकेश मुनि ने बताया कि उवसग्गहरं स्तोत्र बहुत ही मंगलकारी एवं महान चमत्कारी स्तोत्र है। इस स्तोत्र से जुड़े अनेक चमत्कारी प्रसंग पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा- स्तोत्र के साथ- साथ हमारी श्रद्धा का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है। श्रद्धा पूर्वक किया गया अनुष्ठान ही विशेष फलदायी सिद्ध होता है। संघ के महामंत्री शांति लाल लुंकड़ ने बताया कि इस अनुष्ठान में पुरुष सफेद वस्त्रों में तथा महिलाएं लाल वस्त्रों में पधारें। अनुष्ठान का समय प्रात: 9. 15 से 10.15 बजे तक ही रहेगा।