सभा गीत का संगान के उपरान्त हुआ सम्मेलन का आगाज
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की *’संस्था शिरोमणि’* जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तेरापंथी सभा प्रतिनिधि सम्मेलन के वर्ष 2019 के त्रिदिवसीय सम्मेलन का शुभारम्भ 8.11 बजे महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के श्रीमुख से मंगलपाठ के श्रवण से हुआ।
महासभा के पदाधिकारियों व देश-विदेश की विभिन्न सभाओं से सम्मिलित प्रतिनिधियों ने आचार्यप्रवर से मंगलपाठ के श्रवण के पश्चात प्रवचन पण्डाल में प्रथम सत्र का शुभारम्भ सभा गीत के संगान से हुआ। तत्पश्चात् महासभा के अध्यक्ष श्री हंसराज बैताला ने सम्मेलन के शुभारम्भ की घोषणा की तथा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।
महासभा के उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल गिड़िया व बेंगलुरु चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री मूलचन्द नाहर ने स्वागत वक्तव्य दिया। इसके उपरान्त महासभा के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री विश्रुतकुमारजी ने प्रतिनिधियों को उद्बोधित किया। संयोजन महासभा के महामंत्री श्री विनोद बैद द्वारा किया गया।
🙏🏼संप्रसारक🙏🏼
*सूचना एवं प्रसारण विभाग*
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*