मरू देवा महिला मंडल गांव कराई दर्शन यात्रा रखी गई थीl उसमें सबसे पहले झगड़िया जी तीर्थ उसके बाद में स्टैचू उसके बाद में पोइचा गार्डन एवं मणि लक्ष्मी दर्शन यात्रा ओमकार तीर्थ पांच तीर्थ यात्रा रखी गई थीl उसमें 60 बहनों ने पार्टिसिपेट किया एवं विरार बेस्ट से बस द्वारा गए थेl
बस में हमारे नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दिनेश जी सिंघवी एवं उनकी टीम द्वारा महिलाओं को नाश्ता एवं फ्रूटी दी गईl उनको भी खूब-खूब अनुमोदना एवं हमारे महिला मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीजी बागरेचा मंत्री मंजू जी चोरड़िया कोषाध्यक्ष मथुरा जी सिंघवी प्रमुखा कांता जी सिसोदिया सह मंत्री मंजू जी सिंघवी, कार्यकारिणी मेंबर सविता जी सिंघवी, सारिका जी सिंघवी, मोहिनी जी सिंघवी, इंदिरा बाई सिसोदिया, तारा बागरेचा, भावना सिसोदिया, मीना सिंघवी जी, निर्मल सिंघवी, भंवरी बदामा इन सभी का विशेष सहयोग रहा एवं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl खाने की बोली लक्ष्मी बागरेचा मंजू चौरडिया, इंदिरा बाई सिसोदिया, मथुरा सिंघवी, कांता सिसोदिया, गीता सिसोदिया, भावना सिसोदिया, लाड सिसोदिया, सौसर सिंघवी, सारिका सिंघवी, निर्मला सिंघवी एवं मीना राठौर इन सभी ने खान की बोली ली एवं पानी की व्यवस्था बदामी जी बागरेचा, स्वागत की बोली मंजू सिंघवी सविता सिंघवी नीलू सिंघवी ड्राई फूड की बोली सोसरबेन वदामा भंवरी बादाम कमला सियाल बोली लेने वाले सभी के अनुमोदनl
सूखा नाश्ता उसमे सुनीता सिंघवी और सज्जन बाई सिंघवी और भगवती वागरेचा द्वारा दिया गया।
स्वीटी का भी विशेष सहयोग रहा ंऔर वापी से मांगी बहन जिन्होंने हमें वडा पाव एवं आइसक्रीम का प्रोग्राम रखाl उनका भी विशेष सहयोग रहा एवं हमारी महिला मंडल की सभी बहनों ने मिलकर सहयोग किया तो यह यात्रा सफल रहीl ऐसे आगे भी सहयोग करते रहिए आपका साथ मंडल का विकास एवं सभी नेखूब इंजॉय किया एवं अच्छे से दर्शन यात्रा मंगलमय रही एवं इन्हीं शुभ भावों के साथ जय जिनेंद्र जय महावीरl
कांता सिसोदिया