गोपालपुरम स्थित छाजेड़ भवन में विराजित कपिल मुनि के सानिध्य व श्री जैन संघ के तत्वावधान में शनिवार को मरुधर केसरी मिश्रीमल का 128वां जन्म जयंती समारोह जप तप की आराधना और सामूहिक सामायिक साधना के साथ मनाया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा एकासन, आयम्बिल, उपवास आदि तपाराधना की जाएगी। मुनि कहा ने कहा कि मरुधर केसरी मिश्रिमल का समग्र जीवन आत्म कल्याण के साथ मानवता की सेवा में समर्पित था, अत: उनकी जन्म जयन्ती को परोपकारी कार्यों के सम्पादन के साथ मनाएं।
संघ के अध्यक्ष अमरचंद छाजेड़ ने बताया कि समारोह की शुरुआत सवेरे 9.15 बजे होगी जिसमें मुनि प्रवचन के दौरान मरुधर केसरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। समारोह में अनेक क्षेत्रों से गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।