बेंगलुरु। श्री मरुधर केसरी जैन गुरु सेवा समिति की मुख्य एवं युवा शाखा बेंगलुरु के तत्वावधान में यहां मैसूर बैंक सर्कल, श्री हनुमान जी मंदिर के समीप 60 वां अन्नदान प्रसादम कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ।
छगनमल लुणावत ने बताया कि प्रकाश चंद भरत कुमार राजेश कुमार सुशील कुमार देवेश वरुण वैभव मुदित प्रथम नयन वियान गोटावत-तलेसरा परिवार (पाली-मुंबई-बेंगलुरु) के सौजन्य से आयोजित इस प्रसादम कार्यक्रम में सोहन राज मेहता, उत्तमचंद बांठिया, धनराज रुणवाल, सुरेश छलानी, महावीर जैन, प्रेमराज मेहता, शांतिलाल छाजेड़, रमेश काँटेड, अजीत डूंगरवाल, भावना छाजेड़, नरेंद्र सकलेचा, नवीन रांका, पदमचंद रातडिया, दिलीप खारीवाल सहित अनेक महिलाओं ने सेवा सहयोग में योगदान दिया।
लुणावत ने बताया इस अवसर पर हजारों जरूरतमंद लोगों ने प्रसाद पाया।