कोलकाता. कांकुडग़ाछी के बाल उद्यान पार्क में लॉयन्स क्लब की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक वृंदावन निवासी पं. कृष्णचंद्र शा ी (ठाकुरजी) ने कहा कि मन को वश में करना ही कथा श्रवण का मकसद है। उन्होंने कहा कि शुकदेव ने मन को वश में करने के कई तरीके बताए हैं।
कथा श्रवण में अपने मन को कथानुसार चिंतन करना जरूरी है। लॉयन्स क्लब काकुडग़ाछी आधुनिक सुविधाओं और कुशल डॉक्टरों से युक्त नेत्रालय का संचालन करने जा रहा है, जिसका मकसद बेहतरीन नेत्र चिकित्सालय से सभी को सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी के मद्देनजर भागवत कथा 30 दिसंबर तक दोपहर 2.30 से 6.30 तक जारी रहेगी। इस मौके पर अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
प्रेसीडेंट नितीन अग्रवाल, सचिव सूरज चोखानी, कोषाध्यक्ष मनमोहन बागड़ी, चेयरपर्सन बीएन केशान, मुख्य यजमान गोपाल उषा नारेदी, रौनक निधि नारेदी, एसएल चमडिय़ा, दिनेश अग्रवाल, विनोद दरोलिया, आरपी परमानंदका, रामगोपाल गुप्ता, निर्मल सर्राफ, सुभाष मुरारका, मोहित अग्रवाल, राजेश डालमिया, राजेश खेतान आदि सक्रिय हैं।