मंगल विहार के पुर्व दिवस पर आयोजित हुआ मंगल भावना समारोह
साध्वीवृंद सोमवार को करेगी चातुर्मासिक प्रवेश
माधावरम् के जैन तेरापंथ नगर की इस पुण्य धरा पर आज भी पूज्य आचार्य प्रवर के ऊर्जामय परमाणुओं का अनुभव हो रहा है। माधावरम चेन्नई का तीर्थस्थल कहा जा सकता है। इस तीर्थ भूमि में हमारा 81 दिन का प्रवास आरोग्यवरदायी, साताकारी रहा। उपरोक्त विचार मंगल विहार से पूर्व तेरापंथी सभा, चेन्नई एवं माधावरम वासियों द्वारा आयोजित मंगल भावना समारोह में साध्वी अणिमाश्री ने कहें।
साध्वी श्री ने आगे कहा श्रावक समाज न केवल यहां का, बल्कि सम्पूर्ण चेन्नई का श्रावक समाज संघनिष्ठ, गुरुनिष्ठ, समर्पित, आज्ञाकारी एवं सेवाभावी है। साधु-साध्वियों के दृष्टि की आराधना करने वाला है। मंगल प्रेरणा देते हुए साध्वी श्री ने कहा- हमारा मानव जीवन बड़ा दुर्लभ है। जीवन को सुखमय, शांतिमय, आनंदमय बनाने का प्रयास करे। मन की शांति, जीवन की अनमोल संपदा है। स्वभाव की सौम्यता, हृदय की सहजता, व्यवहार की मधुरता जीवन की शांति का अनुपम सोपान है।
जीवन को सरोवर-तरुवर की तरह बनाए, जो हर हाल में खुद को एवं दूसरों को भी शीतलता ही प्रदान करेगा। जीवन को आनंदमय बनाने के लिए अध्यात्म का रसपान करें। चातुर्मास अध्यात्म साधना का महत्वपूर्ण काल हैं। इस समय का अच्छा सदुपयोग कर जीवन को अध्यात्ममय व आनंदमय बनाएं।
साध्वी श्री मैत्रीप्रभा ने अपने भावों की सारगर्भित प्रस्तुति दी। तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री प्यारेलाल पीतलिया, निवर्तमान अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, श्री मुकेश रांका, जतन जी पुगलिया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा, महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, गुणवंती खांटेड, जैन तेरापंथ नगर के अध्यक्ष श्री अशोक बोकड़िया, प्रवीण सुराणा, दीपक लोढा, केसर रांका, कुलदीप रांका, रजत तन्मय मरलेचा, खुशी मेड़तवाल ने अपने भावों की प्रस्तुति दी।
माधावरम् महिला मंडल, वरिष्ठ बहनों एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। संचालन तेरापंथ सभा के कर्मठ मंत्री गजेन्द्र खांटेड़ एवं द्वितीय चरण का संचालन कविता मेड़तवाल ने किया। माधावरम से मंगल विहार में भाई-बहनों ने नम आंखों से विदाई दी।
प्रचार प्रसार प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि साध्वीश्री शनिवार को नार्थ टाउन बिन्नी मिल एवं रविवार को ओसवाल गार्डन विराजेंगी। सोमवार को सिवान्ची भवन से विहार कर प्रातः 09.11 बजे तेरापंथ सभा भवन साहूकारपेट में चातुर्मासिक प्रवेश करेगी।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई