चेन्नई.श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकज मुनि की निश्रा एवं डॉ. वरुण मुनि के मार्गदर्शन में 18 अगस्त को श्रमण संघीय प्रथम युवाचार्य मधुकर मिश्री म. एवं साध्वी उमराव कुंवर अर्चना की दीक्षा एवं जन्म शताब्दी सामामिक दिवस एवं गुणगान सभा के रूप में मनाई जा रही है। रुपेश मुनि ने कहा कि प्रात: 8 से 10 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हर भाई- बहन ने दो- दो सामायिक का लक्ष्य रखना है तथा महा पुरुषों का गुणगान करना है।
डॉ. वरुण मुनि ने बताया कि मधुकर मिश्री जी श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य बने। उन्होंने 32 आगम ग्रंथों का अध्ययन तो किया ही, उनका प्रकाशन भी करवाया। जिनशासन की सेवा और प्रभावना में उनका विशेष योगदान रहा है। इसी के साथ उमराव कुंवर जी म.अर्चना भी अपने युग की एक महान साध्वी थी। उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पद यात्रा की तथा धर्म की जन मानस विशेष प्रभावना की। वे एकमात्र प्रथम जैन साध्वी थी जिनके जीवन पर सर्वप्रथम भारत सरकार की ओर से डाक टिकट जारी किया गया। कमला मेहता ने बताया कि यह महापुरुषों की जन्म शताब्दी का कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में श्री एस. एस. जैन संघ साहुकारपेट एवं संयम-जन्म शताब्दी महामहोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है। श्रीसंघ के अध्यक्ष संपत राज सिंघवी, चेयरमैन धर्मेश लोढ़ा एवं महामंत्री शांतिलाल लुंकड़ तैयारियों में लगे हुए हैं।