दि :10 अगस्त 2022 को रात्रि 8:30 बजे जैन तेरापंथ नगर माधावरम् में मुनि श्री सुधाकर कुमारजी एवं मुनिश्री नरेश कुमारजी के दर्शन एवं सेवा करने मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री मुनीश्वरनाथजी भंडारी एवं श्रीमती करुणाजी भंडारी पहुंचे।
उन्होंने लगभग 45 मिनट से अधिक मुनिश्री की सेवा उपासना की। तत्पश्चात माधावरम् से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी मिले। इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट माधावरम् के प्रबंध न्यासी श्री घीसूलाल बोहरा,जैन तेरापंथ नगर के अध्यक्ष श्री माणकचंद रांका, श्री अशोक परमार, श्री सुरेश रांका, श्री पुखराज चोरडिया, श्री प्रवीण सुराना, श्री C. P छल्लानी, श्री जितेंद्र पुगलिया, श्री रमेश मुथा उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने दी।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्