मदुरै: मंगलवार दोपहर 3.15 बजे मदुरै एयरपोर्ट पर योग गुरु बाबा रामदेव के मदुरै पधारने पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तमिलनाडु युवा राज्य प्रभारी पारसमल सिरवीं , BST मदुरै ज़िला प्रभारी वी. अर्जुनसिंह राजपुरोहित ( होसुर) , राजस्थानी असोसीएशन के उपाध्यक्ष श्रेणीक सिंघवी, मंत्री अशोक जीरावला , मदुरै नोर्थ इंडीयन वेल्फ़र असोसीएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेशकुमार गुप्ता, गुजराती समाज के प्रमुख सी.आर. पटेल , तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, नितेश कोठारी , गौतमचंद भंडारी, तिरुनेलवेली से सुनीलकुमार आदि ने बाबा रामदेव का साफ़ा, साल, माला एवं इलायसी की माला से स्वागत किया।
वही महिलाओं ने भी बाबा का तिलक कर मारवाड़ी तोर तरीक़े से आरती उतार कर स्वागत किया ! ऐयरपोर्ट पर बाबा ने ऐयरपोर्ट पर भारी संख्या में उपस्थित स्थानीय मीडिया को कहा की में रामेश्वरम केंद्रीय कार्यकारिणी बेठक के लिए जा रहा हु, साथ साथ में स्वदेशी पतंजलि के स्वदेशी प्रोडक्ट को अपनाने की बात भी कही , ऐयरपोर्ट से बाबा ने रिंग रोड पर इस्थित मन्दीप मार्बल के प्रागण में पतंजलि इन्फ़र्मेशन सेंटर का उदगाटन किया ।
वहाँ पर भी बाबा का भव्य स्वागत बैंड बाजों के साथ हुआ । वहाँ से रामेश्वरम के लिए रवाना हुऐ गोरतलब हे की 25-26-27 ( तीन दीन केंद्रीय कार्यकारिणी बेठक रामेश्वरम में करेंगे ) उस में कई लोग भाग लेंगे एवं 28 डिसेम्बर को पुनः बाबा मदुरै में आएँगे