मदुरै श्री आराधना भवन में तीर्थनंदन म.सा.की पावन निश्रा में भारतीय जैन संघटना हेड आफिस पुणे टीम और तमिलनाडु राज्य के पदाधिकारीगण की एक महत्वपूर्ण मीटिंग 11 अक्टूबर को सम्पन्न होई । मुनि श्री जी के नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, तमिलनाडु बीजेएस अध्यक्ष रमेश पटावरी ने मीटिंग में बीजेएस के मुख्य उद्देश्यो और योजनाओं की जानकारी दि। भारतीय जैन संघटना के संस्थापक आदरणीय श्री शांतीलालजी मुथा जी ने अपने व्हिडीओ संदेश मे सबसे आवाहन करते हुवे कहा की भारतीय जैन संघटना द्वारा पिछले सैतीस सालोसे समाज की विविध समस्याओ का सामना करने का कार्य किया जा रहा है।
कई वर्षों के अनुभव के साथ बदलते परिवेश में बदली हुई चुनोतियों का सामना करने नूतन कार्यप्रणाली के साथ परिवार,समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में बीजेएस के कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दि। सरकार के साथ मिलकर सम्पूर्ण भारत के 100 जिलों में पानी की समस्या के समाधान के साथ आपके जिले को पानी समृद्ध बनाने की कार्ययोजना के बारेमे जानकारी दी। उनहोने 17-18 दिसंबर 2022 को उदयपुर में समायोजित राष्ट्रीय अधिवेशन पर सम्पूर्ण जानकारी देते हुए अधिवेशन में जरुर भाग लेने हेतु आग्रह किया और बीजेएस के 2.0 नए स्वरूप में चैप्टर्स संचालन योजना के बारे में बताया।
साथही राष्ट्र निर्माण के दृष्टी से भारत के 100 डिस्ट्रिक्ट को जल पर्याप्त बनाने हेतू भारतीय जैन संघटना कार्य कर रही है । और इस कार्य मे तमिळनाडू के 15 डिस्ट्रिक्ट को समावेश किया गया है और इनमे से इन डिस्ट्रिक्ट में किस तरह से वॉटर सफिशियंट करणे का कार्य होगा, उसको लेकर के भारतीय जैन संघटना की हेड ऑफिस की एक टीम नानासाहेब भाऊ और नितीन राजवैद्य दोनो यहां मदुरै पधारे है । और दोनो के मार्गदर्शन से और राष्ट्रीय राज्य टीम के सहयोग से सभी चॅप्टर मे कार्य करने की योजना बनाई जा रही है । हमारे तामिळनाडू राज्य के हम हर जीलास्तर पर च्यापटर बनाये उसके लिए पूरी जानकारी एवं पद्धती बताई और एक आसान रुपसे कार्य करने की योजना बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरीत किया। भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 ,18 डिसेंबर को उदयपूर मे समायोजित है । आदरणीय मुथाजी ने सभी जैन समाज के लोगो को यहा पधारनेका आवाहन अपने व्हिडीओ संदेश के मध्यम से किया। तथा बिजेएस के Mission 100 water suficient diatrict प्रकल्प मे अपने जिला स्तर पर काम करनेका आवाहन भी किया।
बीजेएस बेहतरीन कार्ययोजना बनाये जिससे समाज की चुनोतियों का समाधान हो सकता है। स्थानीय स्तर पर बीजेएस का प्रत्येक कार्यकर्ता और सम्पूर्ण जैन समाज इसको समझकर कार्य करेगा तभी समाज का हित होगा इसलिए आप मदुरै जैन समाज को भी इस में पूर्ण रूसी लेकर भाग लेने की जरूरत है।
हम सभी मिलकर हमारे परिवार-समाज-राज्य-राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें
प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को योजनाओं की ओर बीजेएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की पूर्ण जानकारी दी, बीजेएस संगठन मंत्री राजेश पोकरणा ने भी विस्तृत में सरलता के साथ बताया, मदुरै बीजेएस अध्यक्ष नेनमल कोठारी ने उपस्थित सभी भाई बहिनों से विशेष कहा की बीजेएस संस्था बहुत अच्छी संस्था है आप सभी इस में मेंबर बने और अपने बेटे बेटियो को बीजेएस द्वारा आयोजित होने वाली कार्यशाला में भाग लेने का कहे, जिससे अपने भविष्य में अपन सही दिशा में जा पाएंगे। श्री सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी सुमेरमल गोलेछा, मूलचंद श्रीश्रीमाल, प्रकाश सदानी, स्थानकवासी जैन संघ अध्यक्ष नेमीचंद बाफना आदि ने भी अपने विचार रखे । और बीजेएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम दरमियान मदुरै बीजेएस महिला अध्यक्ष नैना पारख, मंत्री त्रिशला जैन, बीजेएस मदुरै के सक्रिय सुरेश गुलेछा, दिनेश हुंडिया, मंत्री जयकरण मुथा, मीडिया प्रभारी अशोक जीरावला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन, दीपिका फुलफगर आदि कार्यकृता उपस्थित थे। मुनि श्री के मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ, धन्यवाद ज्ञापन मंत्री जयकरन मुथा ने किया।