Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

मंथन से प्राप्त होता नवनीत : संदीप कोठारी

मंथन से प्राप्त होता नवनीत : संदीप कोठारी

अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज का पंचम दो दिवसीय प्रतिनिधी सम्मेलन “मंथन” का हुआ आयोजन

 महावीरजी सेमलानी को अभातेयुप जेटीएन लाइफ टाइम अचीवमेंट और संजय वैद को अचीवमेंट अवार्ड 2021 से किया गया सम्मानित

  देश भर से प्रतिनिधियों ने लिया भाग

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, केलवा की आयोजना में भिक्षु विहार, भिक्षु नगर में अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ का पंचम दो दिवसीय प्रतिनिधी सम्मेलन “मंथन” आयोजित किया गया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधान सम्पादक श्री संदीपजी कोठारी द्वारा विधिवत घोषणा से प्रतिनिधि सम्मेलन प्रारम्भ हुआ। श्री कोठारी ने अपने प्रभावी वक्तव्य में कहा की जेटीएन एक ऐसा उपक्रम जिससे सैकड़ों प्रतिनिधी जुडे हुए है और वे लाखों लोगों तक संघीय समाचारों को पहुँचाते है। हम सभी परिवर्तन के साथ अपनी पहचान बनाए। किसी भी आयु, वर्ग के सदस्य जेटीएन से जुड़े हुए है, यह एक उपलब्धि है। जेटीएन का स्वरुप, कार्यशैली समय की धारा के साथ प्रभारी रुप से परिवर्तित होती हुई संघ सेवा में अनवरत जारी रहे। हम इस सम्मेलन में मंथन के साथ नवीन नवनीत को प्राप्त करें। नई तकनीक में हमें सीमित संसाधनों के साथ आगे बढ़ना है। डिजिटल समाचार द्वारा हम अपनी बात जन-जन तक पहुँचा रहे है। जेटीएन का न्यूज पोर्टल भी जल्द से जल्द गुरु चरणों में लोकार्पित होगा, जिसके माध्यम से पाठक कभी भी, कहीं भी, कोई भी न्यूज को देख सकेगा।

आपने विशेष रूप से कहा कि उपरोक्त आयोजनों में मिलना, भावी योजनाओं पर चिंतन मंथन करने का समय है। हम समय की माँग और परिवर्तन के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य रखे। इस प्रतिनिधि सम्मेलन को आयोजित करने के लिए तेयुप, तेरापंथ समाज केलवा का आभार ज्ञापन किया। तेरापंथ उदगम स्थली केलवा बाबा भिक्षु की भूमि पर आना अपने आप में सौभाग्य की बात है। यह एक स्वर्णिम पृष्ठ जेटीएन इतिहास के साथ जुड़ा।
महामंत्री मनीषजी दफ़्तरी ने कहा कि तेरापंथ टाइम्स का न्यूज़ पोर्टल आ चुका है। इसी कड़ी में हम जेटीएन का भी न्यूज पोर्टल ला रहे है। अपनी खबरों को सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय है न्यूज पोर्टल से जुड़ना और लागु करना है।


  इससे पूर्व जैन संस्कार विधि से राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधान सम्पादक अभातेयुप जेटीएन एवं अथितियों का स्वागत किया गया।
श्री संस्कारक श्री धर्मेन्द्रजी डाकलिया, ह्रीं श्री संस्कार स्वरूप चन्द दाँती, श्री मुकेश कोठारी, श्री संतोष सेठिया, श्री सुनील मुणोत ने मंगलमंत्रोच्चार के साथ अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी, उपाध्यक्ष श्री महेश बाफणा, महामंत्री मनीष दफ्तरी, कार्यकारी सम्पादक श्री मुकेश भटेवरा, सहसम्पादक श्री नौरतमल ओस्तवाल, तेजराज चौपड़ा, समकीत पारख एवं अभातेयुप जेटीएन सदस्यों का स्वागत किया। केलवा महिला मण्डल ने सभी का तिलक एवं तेयुप, केलवा सदस्यों ने अंगवस्त्रम से अभिनन्दन किया। अतिथियों ने जैन ध्वजारोहण किया।
 

जेटीएन के निवर्तमान कार्यकारी सम्पादक धर्मेन्द्र डाकलिया ने नमस्कार महामंत्र के सम्मुच्चारण से मंगलाचरण किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सभी ने श्रावक निष्ठा पत्र के संकल्पों का स्वीकरण किया। कार्यकारिणी सम्पादक मुकेश भटेवरा ने जेटीएन की गतिविधि बताई। सहसम्पादक नवरत्न ओस्तवाल ने जेटीएन की अभी तक की यात्रा को पावर पोइन्ट प्रेजेंटेशनके माध्यम से जानकारी दी। तेयुप केलवा अध्यक्ष मुकेश कोठारी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, केन्द्रीय संयोजक देव चावत ने अपने-अपने व्यक्तव्य से स्वागत भाषण और मंत्री सुमित साँखला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। तेयुप ने विजय गीत एवं जेटीएन भीलवाड़ा प्रतिनिधियों ने स्वागत गीत का संगान किया। इस पंचम अधिवेशन में सहयोगी परिवारों, जितेशजी पोखरना, महेंद्रजी कोठारी, महेन्द्रजी कोठारी अपेक्स का तेयुप केलवा द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। प्रतिनिधी सम्मेलन का थीम सोंग जेटीएन महिला प्रतिनिधियों द्वारा  प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन के लिए राजस्थान विधान सभाध्यक्ष सी पी जोशी द्वारा शुभकामना सम्प्रेषित की गयी। तेयुप परिवार द्वारा अभातेयुप पदाधिकारियों, सदस्यों, अतिथियों का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। प्रथम सत्र का दिनेश कोठारी एवं करुणा कोठारी ने संयुक्त रूप से सफल संचालन किया।

द्वितीय सत्र में राजस्थान पत्रिका के पूर्व सम्पादक राजेन्द्र कसैरा ने न्यूज रिपोर्ट बनाने की नई तकनीकी व बारिकियाँ बतायी। एंकर, रिपोर्टर पत्रिका टीवी ज्योति समदडिया ने विडीयों रिकॉर्डिंग में कैसे, कब और क्या बोलना चाहिए विषय पर प्रासंगिक प्रस्तुति दी। जयंत सेठिया ने विडीयो एडिटिंग के बारे में बताया। अभातेयुप पुर्व अध्यक्ष बी सी भलावत, अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने अपने प्रासंगिक विचार व्यक्त किए। मंगलाचरण सरोज सिंघवी एवं मोनिका चोरडिया ने किया। इस पंचम प्रतिनिधि सम्मेलन में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधान सम्पादन श्री संदीपजी कोठारी ने “अभातेयुप जेटीएन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से श्री महावीरजी सेमलानी और अभातेयुप जेटीएन अचीवमेंट अवार्ड 2021 के लिए श्री संजयजी वैद मेहता को सम्मानित किया गया। सत्र का संचालन साधना चोरडिया ने किया।

  तृतीय सत्र भक्ति संध्या “केलवा के योगी, लो प्रणाम मेरा” कार्यक्रम रखा गया। जिसमें झील कोठारी, जागृत कोठारी, विमला चपलोत, रेखा कोठारी, धर्मेन्द्र डाकलिया, विमल गादिया इत्यादि व्यक्तियों ने सुमधुर स्वर लहरियों के साथ प्रस्तुति दी। सभी प्रतिनिधियों को अभातेयुप परिवार एवं तेयुप केलवा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
           

स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar