पूज्य प्रवर के मंगल आशीर्वाद से विद्वान तपस्वी मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनि श्री विनीत कुमार जी, मुनि श्री विमलेश कुमार जी का वर्ष 2019 का सफलतम उत्तरार्ध पावस प्रवास कई आध्यात्मिक आयोजनों एवं संघ प्रभावना के साथ परिसंपन्न होने जा रहा है।
ऐतिहासिक चातुर्मास के समापन एवं मुनिवर की सानंद अग्रिम विहार यात्रा के प्रति प्रमोद भावना ज्ञापित करने हेतु रविवार- दिनांक 10 एवं 11 नवंबर को प्रातः प्रवचन कार्यक्रम में 9:30 बजे से मंगल भावना समारोह समायोजित है।
चतुर्मास काल में संघीय आयोजनों एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों में संभागी सभी संघीय संस्थाओं की उपस्थिति अनुकरणीय रही। आप एवं आपके परिजनों ने समय समय पर सेवा दर्शन का लाभ लिया।
उक्त दोनों दिवस पर आपकी प्रत्यक्ष उपस्थिति हेतु अनुरोध कर प्रफुल्लित हैं।
स्वागतोत्सुक
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट
तंडियारपेट