समणी वृंद के विहार के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चेन्नई के तत्वावधान में साहूकारपेठ तेरापंथ भवन में प्रवासित समणी निर्देशिका विनीतप्रज्ञाजी, समणी निर्देशिका शीलप्रज्ञाजी आदि समणी वृंद का समणी केंद्र साहूकारपेट में लगभग 11 महीने प्रवास रहा।
आप चारों समणी वृंद पूज्य प्रवर के आदेशानुसार चेन्नई से हैदराबाद एवं रायपुर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। विदाई के इस अवसर पर संपूर्ण संघीय संस्थाओं की ओर से मंगल भावना का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण, तत्पश्चात तेरापंथ सभा की ओर से अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड, युवक परिषद अध्यक्ष श्री रमेश डागा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शांति दुधोडिया, टीपीएफ अध्यक्ष श्री सुरेशजी सकलेचा, टंडियारपेट ट्रस्ट बोर्ड के न्यासी श्री इंदरचंद डूंगरवाल, श्रीमती हेमलता नाहर, श्रीमती कंचन भंडारी ने समणी वृंद को अपनी मंगल भावनाएं संप्रेषित की एवं आगे की यात्रा के लिए मंगलकामनाएं व्यक्ति की।
इस अवसर पर समणी निर्देशिका विनीतप्रज्ञाजी ने समाज द्वारा दी गई सेवाओं हेतु सभी के प्रति प्रमोद भावनाएं व्यक्त की तथा धर्म एवं अध्यात्म की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समणी जगतप्रज्ञाजी ने सुमधुर गीतिका के साथ अपनी भावनाएं समाज के सम्मुख प्रस्तुत कर चेन्नई समाज द्वारा सेवा भावना की एक मिसाल प्रस्तुत की, उसकी मुक्त कंठ से सराहना की।
करोना वैश्विक महामारी के दौरान भी चेन्नई समाज सेवा के कार्य में सदैव अग्रणी रहा। इस अवसर पर विशिष्ट सेवा करने वाले भाई-बहनों को तेरापंथ सभा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन सभा मंत्री प्रवीण बाबेल ने किया।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई