नवरत्न अर्पुव मंगल जैन श्वेतांबर आराधना भवन बेरछा मंडी मे चल रहे चातुर्मास के अन्तर्गत परम पुज्य साध्वी भगवन्त प्रियदर्शना श्री जी कल्पदर्शना श्री जी एवं बाल साध्वी लब्धी दर्शना श्री जी महाराज साहेब की नि श्रा मे उपवास एकासना व आयंबिल की तपस्या निरंतर चल रही है। इसी क्रम मे नो उपवास की तपस्या स्वर्गीय मनोहर लाल जी की पुत्र वधु व संतोष कुमार जैन की पत्नी सविता जैन की पूर्ण होने पर दिनांक 8-8-23 मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा स्वामीवात्सलय भी रखा गया है ।
इसी क्रम मे मेघा पति रवि मेहता (जैन )पुत्र वधू श्री राजेन्द्र कुमार जैन के द्वारा 31 उपवास की कठिन तपस्या की इस हेतु दिनांक 9-8-23 को रात्रि 8 बजे भक्ति संध्या श्री मनीष जी मेहता मंडल द्वारा रखी गई हैl दिनांक 10-8-23 को सुबह 8 बजे से श्नीनव अपूर्व अमर आराधना भवन मे साध्वी जी महाराज साहेब के प्रवचन तपस्वी का बहुमान के पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बेरछा नाका स्थानक तक जायेगी जहा स्वामीवात्सलय का आयोजन रखा गया है ।
अतः सकल जैन श्री संघ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर मांगलिक कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करेl दिनांक 8 एवं दिनांक 10-8- 23 को अपने प्रतिष्ठान 12 बजे तक बंद रखते हुए सभी कार्य क्रम मे भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की कृपा करेगेl यह जानकारी श्री नवरत्न अर्पुव मंगल जैन श्वेतांबर टृस्ट के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन द्वार दी गईl