श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा भादुड़ी तेरस के अवसर पर विराट धम्मजागरणा का आयोजन किया गया। जय तुलसी संगीत मंडल की प्रस्तुति में संयोजक हेमंत डूंगरवाल और उनकी पूरी टीम ने एक से एक सुन्दर गीतों का संगान कर वातावरण को भिक्षुमय बना दिया।
संचालन राहुल चोपड़ा ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री दिलीप मुड़ोत ने किया। तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष विमल चिप्पड़, संगठन मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कलाकारों का सम्मान किया। साध्वी अणिमाश्रीजी ने पावन पाठेय प्रदान किया। इस अवसर पर अनेकों गणमान्य व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई