अजमेर। जिले के ब्यावर निवासी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यात ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने 27 अगस्त से 16 नवंबर के मध्य भारत देश के कुछ राज्यों में साइक्लोन, चक्रवाती तुफान यानी सुनामी-बाढ़ अथवा भूकंप जैसी बड़ी एवं भारी तबाही की भविष्यवाणी की घोषणा की है।
नाहटा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाला साइक्लोन पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु आदि तटीय प्रांतों में भारी तबाही के संकेत मिल रहे हैं। वहीं अरब सागर से उठने वाले साइक्लोन से गोवा, रत्नागिरि, कोंकण के तटीय क्षेत्र, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र के मंुबई सहित गुजरात के तटीय को प्रभावित करेंगेे।
दिलीप नाहटा के मुताबिक ज्योतिष में प्राकृतिक आपदा के ऐसे योग गोचरीय कुंडली में बन रहे है, जिसके तहत भारत के साथ-साथ विदेश के कुछ देश भी शामिल हैं, इनमें चीन, इंडोनेशिया, जापान, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल व पाकिस्तान है।
नाहटा ने इस बाबत अनेक महिनों की तिथियों की भी बाकायदा घोषणाएं की है। पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने, भाजपा के पूर्ण बहूमत हासिल करने, विश्वस्तर पर नरेंद्र मोदी के सम्मानित होने, चंद्रयान-द्वितीय मिशन के सफल होने, महिलाओं के कानून बनने तथा इस वर्ष में बड़े राजनीतिज्ञों के निधन सहित गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में अनेक राजनेताओं की जीत-हार की भविष्यवाणियां सत्य हो चुकी है।