भारतीय प्रशासनिक अधिकारी श्री आनन्द राव विष्णु पाटिल ने परिवार सहित पाया पाथेय
पारलापल्लि ; आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ठाणा 2 माधावरम् से विहार करते हुए आज मण्डल परिषद् राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पारलापल्लि पधारे।
धर्म परिषद् को सम्बोधित करते हुए मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ने कहा कि भारत सत् संस्कारकों से सिचिंत भूमि है और उसको संवद्धित करने में ऋषि मुनियों का बहुत बड़ा योगदान है। ऋषि मुनि अपनी साधना-आराधना के साथ जनता के आध्यात्मिक उत्थान और सामाजिक कल्याण में सहभागी बनें, बन रहे हैं। व्यक्तिगत उन्नति व पारिवारिक, सामाजिक समरसता को बनाये रखा।
मुनि श्री ने आगे कहा कि भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, तमिलनाडु राज्यपाल के मुख्य सचिव ये भी जनता की सेवा करने वाले होते है। श्री पाटिल एक विनम्र व्यक्तित्व के धनी है एवं समय-समय साधु संतों की सेवा करते रहते हैं। आपका पुरा परिवार भी साधु-संतों के प्रति नम्र है।
इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी घीसूलाल बोहरा, संतोष परमार, सुरेश रांका, प्रवीण सुराणा, महावीर कोठारी, स्वरूप चन्द दाँती, अरुण परमार, दीपक जैन, अशोक लोढ़ा, कोयंबटूर से नेमचन्द बुच्छा इत्यादि अनेकों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिती रही।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती