जैन दिवाकरीय संथारा प्रेरिका उप प्रवर्तीनी प.पु श्री सत्यसाधना जी म.सा आदि ठाणा 7 का आज धर्मनगरी भायन्दर अम्बेश भवन में मंगल प्रवेश बहुत ही हर्षोल्लास पुर्ण वातावरण में हुआ।
आज सुबह भायन्दर साधना सदन से भारी संख्या में श्रावक श्राविकाओ एवं युवा मण्डल के सदस्यों के साथ भव्य रैली के प्रारूप में प्रवेश हुआ। अम्बेश भवन में प्रवेश के बाद सर्व प्रथम झण्डा रोहन हुआ तत्पश्चात् महासती जी म सा के द्वारा मंगला चरण हुआ ।
उसके पश्चात कन्या मण्डल महिला मण्डल ने महासती जी म सा का वेलकम स्वागत गीत के द्वारा किया। विभिन्न शहरों से पधारे अतिथियों का स्वागत स्वागताध्यक्ष संघ महामंत्री हस्तिमल जी दुग्गड के द्वारा किया गया। जिसमें थेरगाँव, पुणे, चंद्रपुर, चेन्नई, अहमदाबाद आदि स्थानों से सेंकड़ो की संख्या में पधारे श्रावकों का स्वागत किया गया।
साथ ही मेवाड़ संघ मुंबई के अध्यक्ष नेमीचन्द जी धाकड़ एवम् महिला मण्डल अध्यक्षा कंचनबेन सिंघवी अपनी पुरी कार्यकारिणी के साथ में पधारे।Bhayandar नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष अपनी पूरी टिम के साथ व्यवस्था की।