सूरत. शहर के गोडादरा क्षेत्र में गो सेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत 24 मई से की जाएगी। 30 मई तक आयोजित कथा के कार्यक्रम की जानकारी रविवार सुबह क्षेत्र की अंबिका हाइट्स परिसर में आयोजक परिवार ने दी है।
इसमें बताया कि कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर दो बजे से गोडादरा के सफेयर 8 के पास व्यासपीठ से जोधपुर की सुषमा परिवार करेगी। कथा की शुरुआत में 24 मई को सुबह नौ बजे ऋषिविहार सोसायटी के हनुमान मंदिर से कथास्थली तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कथा के दौरान रोजाना श्रीमद्भावगत ग्रंथ के अलग-अलग वृतांत वक्ता श्रद्धालुओं को सुनाएगी। कथा आयोजन में सहयोगी रूप में श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति, श्रीसर्वधर्म संस्था, श्रीघंटियाला बालाजी मंडल, श्रीमाहेश्वरी प्रगति मंडल, हेल्पिंग हैंड्स, जेबीआर सेवा समिति, परवत पाटिया गोडादरा माहेश्वरी सभा, श्रीश्याम सलौना सेवा संघ आदि संस्थाएं सक्रिय रहेगी।
क्षेत्रवासियों को मिलेगी सेवा
अंबिका हाइट्स परिसर में श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति व सर्व धर्म संस्था ने रविवार को अंतिम क्रियाकर्म सामग्री के प्रतिष्ठान की शुरुआत भी की।
पत्रकार वार्ता में बताया कि गोडादरा, डिंडोली क्षेत्र आबादी के दृष्टिकोण से काफी बड़ा है और ऐसी सुविधा क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होने से समिति ने इस सेवा केंद्र की यहां शुरुआत की है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।