रायपुरम स्थित जी .के .जैन विद्यालय में दिनांक 6 /1/23 को 50वाँ वार्षिकोत्सव स्वर्ण जयंती के रूप दिव्यता एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्डिकाम प्रापर्टी के संस्थापक एवं डायरेक्टर श्री एम राजिन्दिरन, कुबेर सूट्स एवं बैंकिट्स के एम डी श्री पी अशोक कुमार परमार तथा जे सी एस ज्वेल क्रियेशन के एम डी की पत्नी श्रीमती जयश्री उपस्थित रहीं।
विद्यालय प्रबंधन की तरफ से श्री जैन शिक्षण संघ के वरिष्ट सदस्य श्री सुभाष चंद रांका, श्री जैन शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मर्लेचा, उपाध्यक्ष श्री श्रीपाल कोठारी सचिव श्री राजेश कोठारी, कोषाध्यक्ष श्री अशोक जी बोहरा, संयुक्त सचिव श्री महावीर राठौड जी.के.जैन विद्यालय के पत्राचारक श्री महावीर कोठारी, हायर सेकंडरी के सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी, प्राइमरी हिंदी माध्यम के सचिव श्री अशोक बैद, प्राइमरी अंग्रेजी माध्यम के सचिव श्री अभय मर्लेचा, ,पूर्व अध्यक्ष श्री कुशाल चंद रांका एवं सदस्य के रूप मे श्री धर्मेश बोहरा, श्री रिषभ कोठारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या शिक्षक वृन्द विद्यार्थी एवं सम्मानित अभिभावक पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ विद्यमान रहें। श्री नरेन्द्र मर्लेचा जी मुख्य अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि का पूरा श्रेय आप लोगों का है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सुनीता कुमारी ने वर्ष की विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों को डिजिटल पट्ट पर सचित्र प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ समृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख अतिथि श्री एम राजिन्दिरन ने अपने अभिभाषण मे कहा शिक्षा सर्वागीण विकास का श्रोत होता है जो यह विद्यालय तटस्थता के साथ अग्रसर होते हुए पचास वर्ष पूरा किए हैं। वहीं श्री अशोक जी परमार ने स्वर्ण जयंती की शुभकामनाएं देते हुए का कि एक सशक्त समाज के निर्माण मे बहुमूल्य योगदान है।
श्री महावीर कोठारी ने कहा विद्यालय जरूरतमंदो, समाज और संस्कृति की प्रगति के लिए बचनबद्ध है। उपाध्यक्ष श्री श्रीपाल कोठारी ने ऐतिहासिक पल 50वाँ वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा विद्यालय जीवन के विकास की मूलभूत संरचना है जो पूरी परिपक्वता से निभा रहा है। श्री सुभाषचंद रांका ने प्राथमिक विद्यालय के लिए एक और निर्माणाधीन बिल्डिंग मे स्वच्छ जल के लिए दो लाख पचास हजार राशि का योगदान देने की घोषणा की ।
वही विद्यालय के सत्र 1980-81 के पूर्व छात्र श्री जयंतीलाल गांधी एक लाख ग्यारह हजार और श्री महावीर कोठारी ने भी एक लाख ग्यारह हजार की धनराशि आधुनिक शिक्षा के संसाधनों के सहयोग मे दिया। सत्र के बेस्ट शिक्षक पुरस्कार के रूप मे शिव कुमार शुक्ल, हशमततुल्ला एवं राजमोहन गाँधी को नवाजा गया। स्टूडेंट आफ इयर के रूप मे राशि, प्रीता, मैथिली, दिव्यम प्रकाश ठाकुर आदि को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया। आज के पुरस्कार के प्रायोजक जेसीएस ज्वेल क्रियेशन रहे।
आज के दिन विद्यालय का रंगा रंग कार्यक्रम चर्मोत्कर्ष पर रह जो अनवरत छः घंटों तक चला । ऐतिहासिक पौराणिक एवं आधुनिक परंपराओं पर आधारित रहा। बड़ी संख्या मे अभिभावक पूर्व छात्रों ने उसी रोमांच और जिज्ञासा के साथ देखते रहे। अंत मे स्वर्ण जयंती के वार्षिकोत्सव को स्वर्णिम, ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए श्री ज्ञानचंद कोठारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा शिक्षा का प्रसार एक सशक्त भारत का निर्माण है।