*☀️प्रवचन वैभव☀️*
*🪷 सद् उपदेशक:🪷*
*युग प्रभावक कृपाप्राप्त*
मुनि श्रीवैभवरत्नविजयजी म.सा.
✒️
8️⃣0️⃣
☘️
396)
*भयभीत*
*साधक की साधना*
*फलीभूत नही होती.!*
397)
जिसको जंजीर
बंधनरूप नही लगती,
वह उससे मुक्त होने का
पुरुषार्थ कभी नही करेगा.!
398)
*देह के दुख को*
*देह में ही रहने दो,*
*उसे आत्मा का*
*बोझ मत बनाओ.!*
399)
एक्सन का
रिएक्सन अवश्य होगा,
विभाव का एक्सन हैं तो
बंधन का रिएक्सन भी होगा.!
400)
*प्रवृत्ति की अहिंसा*
*परिणामों में प्रगट हो*
*यही धर्म की सफलता हैं.!*
*🦚श्रुतार्थ वर्षावास 2024🦚*