श्री सत्रीय घांची समाज विल्लुपुरम मैं आयोजित चतुर्मास कथा के अंदर आज भगवान श्री राधा कृष्ण जी का विवाह समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी भक्तगण बड़ी धूमधाम से ठाकुर जी का विवाह समारोह उत्सव के साथ मनाया गया एवं तन मन धन से शादी समारोह में कन्यादान मायरा के रूप में भक्तगण गणों ने भगवान के नाम का लाभ लिया।
इस कथा कार्यक्रम के अंदर गुरु महाराज श्री राम रतन जी महाराज द्वारा कृष्ण भगवान का विवाह का वर्णन बताया गया और मनुष्य को सद्भावना की तरफ ले जाने का ज्ञान रसपान कराया। इस कार्यक्रम में पुष्कर राज शास्त्री ने बताया कि विलुपछरम एवं आसपास के समस्त भक्तगण बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं राम रतन जी महाराज ने बताया कि कल 14 तारीख को शनिवार के दिन चतुर्मास का समापन का आयोजन रखा गया है।
शाम को एवं 15 तारीख रविवार के दिन सुबह 7:00 बजे से महाराज का वरघोड़ा क्षत्रिय घांची समाज से रवाना होकर विश्वकर्मा तिरुमण मंडपम पहुंचकर वहां ज्ञान गंगा का वर्णन करने के बाद में दोपहर को महाप्रसादी रखी गई है। आप सभी भक्तों महानुभावों को नम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में आप अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर इस कार्यक्रम का लाभ लेवे जय श्री कृष्णा राम जी राम।