भगवान महावीर स्वामी का 2621 वा जन्म कल्याणक महोत्सव का आज नवकार महामंत्र के जाप अनुष्ठान एवं सामूहिक सामायिक के तब के साथ प्रारंभ हुआ। ऋषभदेव परिसर के सभा गृह में सकल जैन समाज के श्रावक श्राविका होने जाप अनुष्ठान में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नवकार महामंत्र के इस अनुष्ठान कार्यक्रम के श्री अरिहंत युवा मंडल प्रभारी थे स्वर्गीय जुगराज जी सुंदर देवी संचेती के स्मृति में सुभाष जी सौरभ ऋषभ संचेती परिवार में इस कार्यक्रम का लाभार्थी रहा। अरिहंत मित्र मंडल के सदस्य चंद्रेश लोढ़ा सुमित बोथरा अमित बढ़िया रोहित टाटिया शैलू जैन अभिषेक जैन इस आयोजन के प्रभारी थे।
अहिंसा बाइक यात्रा
आज प्रातः 10:00 बजे नसिया जी तीर्थ नदी रोड दुर्ग से अहिंसा बाइक यात्रा का जबरदस्त आयोजन रहा। जैन समाज के युवक युवतियों में इस रैली में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला सकल जैन समाज के सभी संप्रदाय के सदस्यों ने इस अहिंसा यात्रा में शामिल हुए।
नसिया जी तीर्थ से अहिंसा यात्रा प्रारंभ हुई जो शिवनाथ नदी रोड से गंजपारा शनिचरी बाजार सदर बाजार दिगंबर मंदिर जवाहर चौक मोती कंपलेक्स इंदिरा मार्केट पोलसायपारा ग्रीन चौक राजेंद्र पार्क चौक पटेल चौक होते हुए पुरानी गंज मंडी में इस रैली का इस यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा में बड़ी संख्या में सफेद शर्ट एवं नीली पेंट के परिधान में इस रैली में हिस्सा लिए।
बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की बालिका महिला एवं युवा समुदाय ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। इस अहिंसा यात्रा के प्रभारी जैन सोशल ग्रुप दुर्ग भिलाई सतीश मारोठी मनोज जैन दीपक जैन थे जैन समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। इस अहिंसा यात्रा का अमर हाइट्स दिगंबर युवा मंडल चेंबर ऑफ कॉमर्स वंदे मातरम श्याम महाराज ग्रुप सिंधी समाज जीव दया ग्रुप ने इस यात्रा का जगह जगह स्वागत किया।
आयंबिल तप की आराधना
सुधर्म जैन परिवार वीर सेना समता युवा संघ श्रमण संघ बालिका मंडल गया नगर बालिका मंडल के सहयोग से जैन दर्शन की सबसे बड़ी तपस्या आयंबिल तप की। आराधना प्रारंभ हुई इस तप के लाभार्थी परिवार श्री संतोष जी शांतिलाल जी कांतिलाल चोपड़ा परिवार थे आज बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयाईयो ने इस तप की आराधना की।
जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
आज रात्रि 8:00 बजे पुरानी गंज मंडी गंजपारा के प्रांगण में श्रीमती मीनल लोढा एवं शिखा बरडिया के मार्गदर्शन में जैन समाज के पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति होगी जिसमें अरिहंत मित्र मंडल इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था संभाल रहे हैं।