ट्रिप्लीकेन, चेन्नई : भगवान महावीर के 2621वें जन्म कल्याणक पर श्री जैन संघ, ट्रिप्लीकेन द्वारा अहिंसा रैली, सामूहिक व्याख्यान माला एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। ट्रिप्लीकेन संभाग में इस बार महावीर जन्म कल्याणक सभी जैन परिवारों ने एकजुट होकर मनाया। सभी ने दिल खोलकर तन, मन, धन से समर्थन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महावीर जैन भवन पिल्लयार कोइल स्ट्रीट से विशाल अहिंसा रैली की रूप में शुरुआत हुई। रैली वहाँ से रॉयपेट्टा पुराना मंदिर होते हुए ट्रिप्लीकेन जैन मंदिर होकर तेरापंथ भवन ट्रिप्लीकेन पहुंची।
श्री मदनलालजी मरलेचा के मंगलाचरण से कार्यक्रम शुरू हुआ। श्री ललित छाजेड़ ने श्री जैन संघ की और से सभी का स्वागत किया। महावीर स्वामी की जीवनी पर ट्रिप्लीकेन संभाग के श्री गौतमचंद नागोरी, श्री गौतमचंद छाजेड़, श्री गौतमचंद सेठिया ने भगवान महावीर के जीवन के विशिष्ट दृष्टांतों के साथ अपने विचार रखे। ट्रिप्लीकेन संभाग के सुपर वरिष्ट नागरिक श्री घीसुलाल भंसाली, श्री मिठालाल गादिया, श्री भेरूलाल बम्बोली, श्री रिखबचंद सिंघवी का बहुमान किया गया। श्रीमती नम्रता और उनके पुत्र अमृत ने सूंदर गीतिका प्रस्तुत की। श्रीमती लीला नागोरी एवं उनकी सुपोत्री ने महावीर के माताजी के चौदह सपनो का सुंदर विवेचन किया। श्री ललित राठौड़ ने संयोजन एवं श्री सुरेश संचेती के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में महावीर इंटरनेशनल की सहभागिता से आँख जाँच कैम्प की शुरुआत हुई। जैन मंदिर में फल और छाछ का वितरण हुआ। महावीर भवन में सामूहिक अन्नदान का आयोजन भी हुआ।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई