चेन्नई. रॉयपेट्टा में श्री पुरम स्ट्रीट स्थित केशर बैंक्वेट हॉल में कपिल मुनि के सान्निध्य व श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन मीरसाहिबपेट के तत्वावधान में 31 दिसम्बर को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पाश्वेनाथ का जन्म कल्याणक जप-तप की आराधना व सामूहिक साधना के साथ मनाया जाएगा।
इस प्रसंग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाओं द्वारा एकासन, आयम्बिल, उपवास आदि तप की आराधना की जाएगी।
इस कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 9 बजे से विघ्न बाधा विनाशक सर्व सिद्धि प्रदायक श्री उवसग्गहर स्तोत्र जप अनुष्ठान से होगा। उसके बाद कपिल मुनि का ‘भगवान पाश्र्वनाथ एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व’ विषय पर विशेष प्रवचन होगा।
1 जनवरी को मुनि का नववर्ष महामांगलिक कार्यक्रम सवेरे 8 बजे से भगवान ऋषभ देव की स्तुति में समर्पित सर्व सिद्धि प्रदायक, विघ्न बाधा विनाशक श्री भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान के साथ प्रारम्भ होगा। कार्यगिम की तैयारी में संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सक्रियता के साथ लगे हुए हैं।