बेंगलूरु। यहां किल्लारी रोड़ स्थित गुरु राजेंद्र भवन मेें श्री सिमंधर स्वामी जैन संघ के तत्वावधान में साध्वीश्री सूर्योदयाश्रीजी, कैलाशश्रीजी व विपुलदर्शिताश्रीजी म.सा. की प्रेरणादायी निश्रा में स्वामी नेमीनाथजी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर संस्कार वाटिका के नन्हें-मुन्नो व छप्पन दिक्कुमारियों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
विभिन्न पात्रों की भूमिकाओं में महाराजा समूंद्रवीज़यजी के लाभार्थी श्री दिलीपकुमार कांकरिया महाराजा इंद्र देवता के लाभार्थी विकास कुमार मुथा एवं दासी प्रियावंदा के लाभार्थी संघवी दीक्षीता वेदमूथा काजल वेदमूथा ने लिया माँगिलालजी वेदमूथा ने बताया कि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भागीदारी निभायी।
नेमीचंद वेदमूथा ने बताया कि इस कार्यकर्म की सम्पूर्ण रूप रेखा शोभा सद्दानी द्वारा की गई एवं संघ की ओर से कलाकारों का सम्मान किया गया।