भगवन महावीर स्वामी के जन्म वांचन के प्रसंग पर वीर प्रभु के पालना जी बनाकर लाने की प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र भवन में विराजित परम पूज्य साध्वी वर्या श्री मोक्षरसाश्रीजी, मोक्षमालाश्रीजी की प्रेरणा से किया गया।
घर घर पालना जी बनाने वाले 70 महिलाओ ने भाग लिया, उसमे से गुरुवरिया ने निरीक्षण कर 1st एकता कैलाश बाफना, 2nd मंजुला शांतिलाल, 3rd ट्विंकल राहुल गांधी, 4th नीति जैन, 5th त्रिशला राजेंद्र जैन रहे। उनको पुरूस्कार से सम्मानित किया गया धर्म प्रेमी बंधुओ ने खूब खूब अनुमोदना की।