इंदौर। मां पद्मावती के परम् उपासक, कृष्णगिरी शक्तिपीठाधिपति, यतिवर्य डॉ. वसंतविजयजी म.सा. द्वारा भक्तों की श्रद्धा भक्ति एवं विशेष निवेदन पर एक बार पुन: इस रविवार, 22 सितम्बर को 216 प्रकार के दैविक कृपा सिद्धी प्रदायक अतिविशिष्ट सैकड़ों सिद्ध बीज मंत्रों से युक्त अतिशयकारी दिव्य महामांगलिक प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को यहां प्रदान की गयी दिव्य महामांगलिक के श्रवणमात्र से हजारों लोग आधि-व्याधि व रोग पीड़ा से मुक्त होकर प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। डॉ. वसंतविजयजी म.सा. से श्रद्धालूओं ने आस्था, भक्ति एवं पुन: आग्रह किया कि वे अतिशयकारी दिव्य महामांगलिक प्रदान करे जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
गुरुभक्त अभय बागरेचा ने बताया कि स्थानीय धार रोड़ टिंबर मार्केट के सामने स्थित रामकृष्ण बाग में दोपहर 2 बजे से महामांगलिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी पारस चैनल पर होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी, मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी, पद्मश्री अभय छजलानी, विधायक संजय शुक्ला, डा. प्रकाश बदानी, चंदनमल चौरडिय़ा, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष जैन, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल नाहर, पार्षदद्वय श्रीमती लता लड्ढा व भरत पारेख सहित अनेक बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल होंगे। इसी दिन रात्रि में ही 9 बजे से श्री भैरवदेव की महिमायुक्त भव्य संगीतमय भैरव भक्ति का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।